Active And Passive Voice In Hindi With Examples & Defination [ PDF ]

इस आर्टिकल मे हम Active and Passive Voice In Hindi के बारे मे विस्तार से जानेंगे। यह अंग्रेजी ग्रामर का एक अहम एवं महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए। और इसलिये इस आर्टिकल मे हम Active and Passive Voice के सभी Topic को बिल्कुल अच्छे से समझेंगे।

यहा पर Active And Passive Voice से संबंधित लगभग उन सभी प्रश्नो को समझेंगे जिन्हें जानना आपके लिये काफी important है, जैसे की- एक्टिव और पैसिव वॉइस को हिंदी में क्या कहते हैं, एक्टिव वॉयस से पैसिव वॉयस कैसे बनाएं, एक्टिव वॉइस का मतलब क्या होता है, एक्टिव से पैसिव बनाने के नियम आदि।

इस प्रकार के एक्टिव और पैसिव वॉइस से जुड़े और भी बहुत से सवालो के जवाब आपको इस लेख में एकदम विस्तार से देखने को मिलेगा, इसलिए अगर आप एक्टिव और पैसिव वॉइस बिल्कुल अच्छे से समझना चाहते है, तो इस को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।

आपको बता दे की इंग्लिश स्पीकिंग हेतु एक्टिव वॉइस से पैसिव वॉइस में बदलने के नियम सीखने की तो कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन Passive Structures की जानकारी होना आवश्यक है।

और इस लेख में आपको एक्टिव वॉइस एवं पैसिव वॉइस में क्या अन्तर है, Passive Structures का प्रयोग Conversations में कब किया जाता है इन सभी की जानकारी बिल्कुल विस्तार से मिलेंगी। तो चलिए अब हम Active and Passive Voice को बिल्कुल अच्छे से समझते है।

एक्टिव और पैसिव वॉइस (Active and Passive Voice Meaning In Hindi)

Active and Passive Voice का हिन्दी meaning कर्तृवाच्य और कर्मवाच्य होता है। कर्तृवाच्य मे कर्ता Active होता है अर्थात् कर्ता पर बल दिया जाता है जबकी कर्मवाच्य में कर्म अर्थात् object पर जोर दिया जाता है।

बातचीत करने वाले को इन दोनों वाक्यों में से किसी एक को अपनाना पड़ता है। अब प्रश्न उठेगा कौन सा वाक्य तो ये बात तो बड़ी साधारण है जैसा भाव हो वैसी ही वाक्य लगाओ। यदि आप कर्ता पर जोर डाल रहे हैं तो Active Voice लीजिए और यदि कर्म पर जोर पड़े तो Passive Voice ही लीजिए।

Active and Passive Voice

अभी तक आपने जो वाक्य पढ़े हैं, उनमें कर्त्ता द्वारा कार्य किया जाता है। कर्त्ता Active होता है जैसे:-

(a) वह कार ठीक कर रहा है। He is repairing the car. (b) वे घर की सफाई कर रहे हैं। They are cleaning the house.

ये वाक्य Active voice के हैं, इनमें कर्त्ता (Subject) 'वह ' , 'वे' , है जो कार्य करते हैं, Active हैं। लेकिन ध्यान दें:

यदि हमें निम्न प्रकार के वाक्य बनाने हैं: (a) कार ठीक की जा रही है। या कार उसके द्वारा ठीक की जा रही है। (b) घर की सफाई की जा रही है। या घर की सफाई मजदूरों द्वारा की जा रही है।

ऐसे वाक्य जिनमें कर्त्ता दिखाई नहीं देता है, या कर्त्ता (Subject) की जगह कर्म (Object) प्रमुखता पाता है, ऐसे वाक्यों को समझने एवं ऐसे वाक्यों को अंग्रेजी में अनुवाद करने हेतु हमें Passive Voice के नियमों का अध्ययन होगा।

Active and Passive Voice In Hindi

अब हम Active and Passive Voice के दो वाक्य लिख कर उसमे तुलना करते है जिससे की आपको इसे समझने मे और भी आसानी हो।

1. Parul helps her mother. 2. Her mother is helped by Parul.

अब आप देखेंगे की इन दोनों वाक्यों का अर्थ तो एक ही है पर वाक्य 1. में कर्ता कुछ करता है अर्थात् पारुल कुछ करती है। इसलिए इस वाक्य को कर्तृवाच्य ही कहेंगे पर वाक्य 2. मे क्रिया की अवस्था यह बताती है की कर्ता के लिए कुछ किया गया है। माता के लिए कुछ किया गया है। इसलिए क्रिया helped को Passive Voice अर्थात् कर्मवाच्य कहेंगे।

संक्षेप मे जब कर्ता कार्य करता है तो कर्तृवाच्य होता है पर जब कर्ता के लिए कुछ किया जाता है तो उसे कर्मवाच्य कहते है। अब हम इन्ही वाक्यो को कालों यानी की Tense के क्रमानुसार देखेंगे।

🙋‍♂️😊 सभी छात्र कृपया ध्यान दे -- इंग्लिश ग्रामर में (Is, Am, Are) , (Was, Were) , (Has, Have, Had) आदि का वाक्य में सही प्रयोग करना आपको जरूर आना चाहिए। इनका प्रयोग न केवल अच्छी स्पीकिंग के लिए ही महत्वपूर्ण है, बल्कि विभिन्न प्रकार के परिक्षाओं के लिये भी काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए अगर आपको इनका प्रयोग कैसे करते है नही पता तो आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके इनका प्रयोग करना सिख सकते है।

Present Indefinite Tense

इस वर्तमान काल के उपभाग में Passive Voice (कर्मवाच्य) बनाने के लिए कर्म (Object) को कर्ता (Subject) मे बदल दिया जाता है। दुसरी बात है कर्ता के अनुसार is, am, are लगा कर verb क्रिया की तीसरी अवस्था लगाई जाती है। इसके कुछ उदाहरण नीचे देखे ताकी आपको इसे समझने और भी मे आसानी हो।

Sn. Active Voice Passive Voice
1). I write a letter. (मैं एक पत्र लिखता हूं।) A letter is written by me. (मेरे द्वारा एक पत्र लिखा जाता है।)
2). What do you want? (आप क्या चाहते हैं?) What is wanted by you? (आपके द्वारा क्या चाहा जाता है?)
3). We expect good news. (हमे शुभ समाचार की आशा है।) Good news is expected by us. (हम से शुभ समाचार की आशा की जाती है।)
4). She enjoys a sound sleep. (वह गहरी नींद सोती है।) A sound sleep is enjoyed by her. (उसके द्वारा गहरी नींद सोई जाती है।)
5). Do you build a house? (क्या आप मकान बनाते है?) Is a house built by you? (क्या आपके द्वारा मकान बनाया जाता है?)

Present Continuous Tense

वर्तमान काल के इस उपभाग में Passive Voice बनाने के लिए Verb क्रिया की तीसरी अवस्था अर्थात् Third Form of verb से पहले कर्ता अर्थात् Subject के अनुसार is being, are being लगाया जाता है। जब कर्ता एकवचन हो तो is being और जब कर्ता बहुवचन हो तो are being लगाया जाता है।

Sn. Active Voice Passive Voice
1). I am driving a scooter. (मैं एक स्कूटर चला रहा हूं।) A scooter is being driven by me. (मेरे द्वारा एक स्कूटर चलाया जाता है।)
2). What Suruchi is doing? (सुरुचि क्या कर रही है?) What is being done by Suruchi? (सुरुचि द्वारा क्या किया जा रहा है?)
3). Why are you wasting your time? (आप अपना समय बर्बाद क्यों कर रहे हैं?) Why your time is being wasted by you? (आपके द्वारा आपका समय बर्बाद क्यों किया जा रहा है?)
4). Boys are playing football. (लड़के फूटबॉल खेल रहे हैं।) Football is being played by boys. (लड़को द्वारा फुटबॉल खेली जा रही है।)
5). The carpenter is making a table. (बढ़ई एक मेज बना रहा है।) A table is being made by a carpenter. (बढ़ई द्वारा एक मेज बनाई जा रही है।)

Present Perfect Tense

वर्तमान काल के इस उपभाग में Passive Voice बनाने के लिए Verb क्रिया की तीसरी Form लगाने से पहले he, she, it, Singular number (एकवचन) के साथ has been तथा you, we, they, Plural number (बहुवचन) के साथ have been लगाया जाता है।

Sn. Active Voice Passive Voice
1). Neha has read a book. (नेहा ने एक पुस्तक पढ़ी।) A book has been read by Neha. (नेहा द्वारा एक पुस्तक पढ़ी गई।)
2). Ankit has sung a song. (अंकित ने एक गीत गाया।) A song has been sung by Ankit. (अंकित द्वारा एक गीत गाया गया।)
3). Have you seen a lion? (क्या अपने एक शेर देखा है?) Has a lion been seen by you? (क्या आपके द्वारा एक शेर देखा गया है?)
4). They have posted all the letters. (उन्होंने सभी पत्र डाल दिए हैं।) All the letters have been posted by them. (उनके द्वारा सभी पत्र डाल दिये गये हैं।)
5). Why have you broken my pencil? (आपने मेरी पैंसिल क्यों तोड़ी है?) Why has my pencil been broken by you? (आपके द्वारा मेरी पैंसिल क्यों तोड़ी गई है?)

Past Indefinite Tense

भूतकाल के इस उपभाग को Passive Voice में बदलने के लिए Verb क्रिया की तीसरी Form से पहले कर्ता अर्थात् Subject यदि एकवचन हो तो was और यदि बहुवचन हो तो Were का प्रयोग किया जाता है।

Sn. Active Voice Passive Voice
1). I wrote a letter. (मैंने एक पत्र लिखा।) A letter was written by me. (मेरे द्वारा एक पत्र लिखा गया।)
2). Did Suruchi obey her parents? (क्या सुरुचि ने अपने माता-पिता की आज्ञा मानी?) Were her parents obeyed by Suruchi? (क्या सुरुचि द्वारा अपने माता-पिता की आज्ञा मानी गई?)
3). Why did your brother punish you? (आपके भाई ने आपको सजा क्यों दी?) Why were you punished by your brother? (आपके भाई द्वारा आपको सजा क्यों दी गई?)
4). Which picture did you see last night? आपने कल रात कौन सी पिक्चर देखी? Which picture was seen by you last night? (आपके द्वारा कौन सी पिक्चर कल रात देखी गई?)
5). Who stole my pen? (किसने मेरा पेन चुराया?) By whom my pen was stolen? (किसके द्वारा मेरा पेन चुराया गया?)

Past Continuous Tense

भूतकाल के इस उपभाग में Passive Voice बनाने के लिए Verb क्रिया की तीसरी अवस्था अर्थात् third form of verb को लगाने से पहले कर्ता अर्थात् Subject के अनुसार was being या were being लगाया जाता है यदि कर्ता एकवचन तो was being लगाना चाहिए पर यदि कर्ता बहुवचन है तो were being लगाया जाता है।

Sn. Active Voice Passive Voice
1). Suruchi was driving a car. (सुरुचि कार चला रही थी।) A car was being driven by Suruchi. (कार सुरुचि द्वारा चलाई जा रही थी।)
2). Why were you wasting your time? (आप अपना समय क्यों नष्ट कर रहे थे) Why was your time being wasted by you? (आपके द्वारा आपका समय क्यो नष्ट किया जा रहा था?)
3). Was she knocking at the door? (क्या वह किवाड़ खटखटा रही थी?) Was the door being knocked at by her? (क्या किवाड़ उसके द्वारा खटखटया जा रहा था?)
4). Who was making a noise? (शोर कौन मचा रहा था?) By whom was a noise being made? (किसके द्वारा शोर मचाया जा रहा था?)
5). Whom were they waiting for? (वे किस की प्रतीक्षा कर रहे थे?) By whome they were being waited for? (उनकी प्रतीक्षा किसके द्वारा की जा रही थी?)

Past Perfect Tense

भूतकाल के इस उपभाग में Passive Voice बनाने के लिए Verb क्रिया की तीसरी अवस्था अर्थात् Third Form of verb से पहले कर्ता अर्थात् सभी के साथ had been लगाया जाता है। इस Tense में एकवचन या बहुवचन का अन्तर नहीं होता।

Sn. Active Voice Passive Voice
1). The teacher had called the roll. (अध्यापक ने हाजरी लगाई।) The roll had been called by the teacher. (हाजरी अध्यापक द्वारा लगाई गई थी।)
2). Why had he sold his horse? (उसने अपना घोड़ा क्यों बेच दिया?) Why had his horse been sold by him? (उसके द्वारा घोड़ा क्यों बेचा गया?)
3). Why you had insulted your uncle? (आपने अपने चाचा का अपमान क्यों किया?) Why had uncle been insulted by you? (तुम्हारे द्वारा अपने चाचा का अपमान क्यों किया गया?)
4). They had missed the train. (वे रेलगाड़ी से रह गए।) The train had been missed by them. (उनके द्वारा रेलगाड़ी छूट गई।)
5). Suruchi had written a story. (सुरुचि ने एक कहानी लिखी।) A story had been written by Suruchi. (सुरुचि द्वारा एक कहानी लिखी गई।)

Future Indefinite Tense

भविष्य काल के इस उपभाग का Passive Voice बनाने के लिए Verb क्रिया की तीसरी अवस्था अर्थात् Third Form of verb के साथ I और We के साथ Shall be और बाकी के साथ will be लगाया जाता है।

Sn. Active Voice Passive Voice
1). She will helps us. (वह हमारी सहायता करेगी।) We shall be helped by her. (उसके द्वारा हमारी सहायता की जाएगी।)
2). He will never deceive us. (वह हमे कभी धोखा नहीं देगा।) We shall never be deceive by him. (हमे उसके द्वारा कभी धोखा नहीं दिया जायेगा।)
3). Will you give up drinking? (क्या तुम शराब पीना छोड़ दोगे?) Will drinking be given up by you? (क्या तुम्हारे द्वारा शराब पीना छोड़ दिया जायेगा?)
4). I shall teach him a lesson. (मैं उसे सबक सिखाऊंगा।) A lesson will be taught to him by me. (मेरे द्वारा उसे एक सबक सिखाया जायेगा।)
5). You will write a letter. (आप एक पत्र लिखेंगे।) A letter will be written by you. (आपके द्वारा एक पत्र लिखा जायेगा।)

Future Perfect Tense

भविष्य काल के इस उपभाग में Passive Voice बनाने के लिए Verb क्रिया की तीसरी अवस्था अर्थात् third form of verb के साथ I और We के साथ shall have been तथा You, we, they और अन्य सभी के साथ will have been लगाई जाती है।

Sn. Active Voice Passive Voice
1). He will have bought the book. (वह पुस्तक खरीद चुका होगा।) The book will have been bought by him. (पुस्तक उसके द्वारा खरीदी जा चुकी होगी।)
2). We shall have finished our work. (हमने अपना काम समाप्त कर लिया होगा।) Our work will have been finished by us. (हमार काम हमारे द्वारा समाप्त किया जा चुका होगा।)
3). I shall have written a letter. (मैं पत्र लिख चुका हूंगा।) A letter will have been written by me. (मेरे द्वारा पत्र लिखा जा चुका होगा।)
4). He will have posted the letter. (उसने पत्र डाल दिया होगा।) The letter will have been posted by him. (उसके द्वारा पत्र डाल दिया गया होगा।)
5). She will have changed her clothes. (उसने अपने कपड़े बदल लिए होंगे।) Her clothes will have changed by her. (उसके द्वारा कपड़े बदले जा चुके होंगे।)

FAQ: Active Voice And Passive Voice In Hindi

प्रश्न -- Voice Definition In Hindi

उत्तर -- Verb का वह form जो यह अभिव्यक्त करता है की सब्जेक्ट स्वयं कुछ करता है, अथवा सब्जेक्ट किसी के द्वारा किये गए कार्य का परिणाम भुगतता है, Voice कहलाता है। (That form of Verb which expresses that the subject himself does something, or the subject suffers the result of the work done by someone, is called Voice.)

प्रश्न -- Types Of Voice In Hindi

उत्तर -- Voice के दो Types होते है पहला Active Voice (कर्तृवाच्य) और दुसरा Passive Voice (कर्मवाच्य)

प्रश्न -- Active Voice किसे कहते हैं

उत्तर -- किसी Verb को Active Voice में कहा जाता है, जब कोई व्यक्ति या वस्तु Subject के रूप में कुछ करता है। (A Verb is said to be in the Active Voice when the person or thing denoted by the Subject acts.)

प्रश्न -- Passive Voice किसे कहते हैं

उत्तर -- किसी Verb को Passive Voice में कहा जाता है, जब कोई व्यक्ति या वस्तु Subject के रूप में कार्य नहीं करता है बल्कि किसी व्यक्ति या वस्तु के द्वारा किये गये कार्य का परिणाम भोगता है। (A Verb is said to be in the Passive Voice when the person or thing denoted by the Subject does not act, but suffers the action done by something/someone.)

Active and Passive Voice in Hindi PDF

यहा पर हमने एक्टिव और पैसिव वॉइस का पीडीएफ फाइल भी शेयर किया है, जिसे आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। और इस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी एक्टिव और पैसिव वॉइस को पढ़ कर इसका रिविजन कर सकते है। Active and Passive Voice in Hindi PDF Download करने के लिए नीचे दिये गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे।